पर्यायवाची शब्द से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर


पर्यायवाची शब्द (Synonyms Words) से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर

(181) इनमें 'मदिरा' का पर्यायवाची कौन सा नहीं हैं?
(A) सुरा
(B) मधु
(C) अमी
(D) मद्य
उत्तर- (C)

(182) 'नौका' विकल्पों में से सही पर्यायवाची शब्द चुनिए?
(A) तरिणी
(B) आपगा
(C) जलयान
(D) तरंगिनी
उत्तर- (A)

(183) इनमें 'अश्व' का पर्यायवाची कौन सा नहीं हैं?
(A) तुरंग
(B) कुरंग
(C) हय
(D) सैंधव
उत्तर- (C)

(184) इनमें 'पत्नी' का पर्यायवाची कौन सा हैं?
(A) दारा
(B) विनायकी
(C) प्रभा
(D) सौदामिनी
उत्तर- (A)

(185) इनमें 'धनुष' का पर्यायवाची कौन सा नहीं हैं?
(A) कोदंड
(B) चाप
(C) शरासन
(D) शर
उत्तर- (D)

(186) इनमें 'शत्रु' का पर्यायवाची कौन सा नहीं हैं?
(A) अहि
(B) अरि
(C) रिपु
(D) बैरी
उत्तर- (A)

(187) इनमें 'बसंत' का पर्यायवाची कौन सा नहीं हैं?
(A) ऋतुराज
(B) कुसुमाकर
(C) पराग
(D) ऋतुपति
उत्तर- (C)

(188) 'भौरा' का पर्यायवाची शब्द हैं?
(A) शिलीमुख
(B) सारंग
(C) पादप
(D) केकी
उत्तर- (A)

(189) 'इन्द्र' का पर्यायवाची शब्द हैं?
(A) बाजीगर
(B) राजराज
(C) मधवा
(D) विनायक
उत्तर- (C)

(190) 'अतुन' का पर्यायवाची शब्द हैं?
(A) शिव
(B) कृष्ण
(C) कामदेव
(D) राम
उत्तर- (C)

(191) 'हनुमान' का पर्यायवाची शब्द नहीं हैं?
(A) पवनसुत
(B) विनायक
(C) मारुति नन्दन
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (B)

(192) 'पक्षी' का पर्यायवाची शब्द हैं?
(A) शार्दूल
(B) उरग
(C) विहग
(D) वृन्द
उत्तर- (C)

(193) ''तनय, सुत, आत्मज.......'' विकल्पों में से सही पर्यायवाची शब्द चुनिए?
(A) पुत्र
(B) पुत्री
(C) भाई
(D) पिता
उत्तर- (A)

(194) 'अपयश' का पर्यायवाची शब्द नहीं हैं?
(A) बदनामी
(B) अकीर्ति
(C) अनादर
(D) अपकीर्ति
उत्तर- (C)

(195) 'पाहन' शब्द का पर्यायवाची हैं?
(A) मेहमान
(B) पैर
(C) पत्थर
(D) पर्वत
उत्तर- (C)

(196) कौन सा शब्द 'असुर' का पर्यायवाची नहीं हैं?
(A) यातुधान
(B) सुरारि
(C) धूम्रकेतु
(D) तमीरचर
उत्तर- (C)

(197) 'वागेश्वरी' का पर्यायवाची शब्द हैं?
(A) कमला
(B) शारदा
(C) सुखदा
(D) प्रेमदा
उत्तर- (B)

(198) 'चिरन्तन' का पर्यायवाची शब्द हैं?
(A) शाश्वत
(B) अंतिम
(C) कटु
(D) स्मरणीय
उत्तर- (A)

(199) 'नाहर' के लिए समुचित पर्यायवाची शब्द हैं?
(A) नदी
(B) व्याघ्र
(C) सरिता
(D) शेर
उत्तर- (D)

(200) इनमें से 'स्वर्ग' का पर्यायवाची कौन-सा नहीं हैं?
(A) त्रिदशालय
(B) त्रिदिव
(C) गौ
(D) नाक
उत्तर- (C)